Sidhibharti.com

WCDC Vacancy in Dantewada CG | दन्तेवाड़ा मे लेखापाल तथा विभिन्न पदों पर सविंदा भर्ती

WCDC Vacancy in Dantewada CG :छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेन्सी (CGSWMA) इंदिरा गांधी कृषि विस्त्रविद्यालय परिसर कृषक नगर, लाभाण्डी रायपुर छ.ग. के पत्र क्रमांक / 668 / CGSWMA / 22 रायपुर दिनांक 29.09. 2022 एवं 735 / CGSWMA / 22 के द्वारा प्राप्त निर्देश के परिपालन में WDC PMKSY 2.0 योजना के सफल संचालन हेतु एक वर्ष की संविदा नियुक्ति जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केन्द्र (WCDC) एवं क्रियान्वयन एजेंसी (PIA) हेतु अधोवर्णित पदों उनके सम्मुख दर्शाये विवरण अनुसार हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखने, विशेष योग्यता सहित वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 08/03/2024 को सायं 5.30 बजे तक संपूर्ण योग्यता एवं अनुभव आदि प्रमाण पत्रों सहित आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किये जाते है:- 

WCDC Vacancy in Dantewada CG
विभाग का नाम  जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केन्द्र (WCDC

जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा (छ00

पद का नाम  तकनीकी अभियांत्रिकी विशेषज्ञ ,लेखापाल सह डाटा एण्ट्री आपरेटर, WDT  सदस्य (यांत्रिकी) समूह विकास ,आजीविका 
पदों की संख्या  07
वेतन   Rs- /-
स्थान  दन्तेवाड़ा (छ00
माध्यम  पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट
शैक्षणिक  योग्यता  कृपया वज्ञापन का पूर्ण अवलोकन करे
प्रारंभ तिथि  22-02-2024 
अंतिम तिथि  08-03-2024

WCDC Vacancy in Dantewada CG पद का विवरण इस प्रकार है अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

WCDC Vacancy in Dantewada CG
पद का नाम  विवरण 
तकनीकी अभियांत्रिकी विशेषज्ञ कृषि स्नातकोत्तर / अभियांत्रिकी में डिग्री के साथसाथ मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / शुष्कभूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में न्युनतम 3 वर्ष का अनुभव 

अनारक्षित  पद 01

लेखापाल सह डाटा एण्ट्री आपरेटर न्यूनतम- स्नातक, मान्य संस्थाओं से कम्प्यूटर में डिप्लोमा अथवा डिग्री  संस्थाओं द्वारा जारी प्रमाण को ही मान्य किया जावेगा वांछनीय- किसी भी संस्थान से टेली में न्यूनतम 06 माह का डिप्लोमाकिसी भी चार्टड एकाउंटेंट (C.A.) से एक वर्ष का आर्टिकलसीप का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता 

अनारक्षित  पद 01

WDT  सदस्य (यांत्रिकी) बी.टेक. (कृषि अभियांत्रिकी) न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त / बी. . सिविल के साथ- प्रतिशत पर 100 अंक का Weightage साथ मृदा एवं जलसंरक्षण / वानिकी / शुष्कभूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव 

अनुसूचित जनजाति 02

WDT  सदस्य  समूह विकास न्यूनतम एम. बी. . अथवा प्रबंधन में समतुल्य स्नातकोत्तर डिप्लोमा / ग्रामीण प्रबंधन / विकास में स्नातकोत्तर अथवा समतुल्य स्नातकोत्तर डिप्लोमा / सामाजिक कार्य (MSW) / समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर वांछनीय मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी शुष्कभूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता 

अनुसूचित जनजाति 01

WDT  सदस्य आजीविका न्युनतम बी. एस. सी. (कृषि / वानिकी / उद्यानिकी / मत्स्य) / BV&AHSc वांछनीय मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / शुष्कभुमि कृषि / उद्यानिक / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता

अनुसूचित जनजाति 01

लेखापाल सह डाटा एण्ट्री आपरेटर न्यूनतम- स्नातक, मान्य संस्थाओं से कम्प्यूटर में डिप्लोमा अथवा डिग्री  संस्थाओं द्वारा जारी प्रमाण को ही मान्य किया जावेगा वांछनीय- किसी भी संस्थान से टेली में न्यूनतम 06 माह का डिप्लोमाकिसी भी चार्टड एकाउंटेंट (C.A.) से एक वर्ष का आर्टिकलसीप का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता 

अनारक्षित  पद 01

आवेदन शुल्क : WCDC Vacancy in Dantewada CG पद हेतु आवेदन शुल्क कि आवश्यकता नहीं  है अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

WCDC Vacancy in Dantewada CG

WCDC Vacancy in Dantewada CG
वर्ग  शुल्क 
सामान्य  (General )
अल्प पिछड़ा वर्ग (OBC)
अनु, जनजाति (ST) /अनु.जाति(SC)
महिला 

आयु सीमा : WCDC Vacancy in Dantewada CG हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु  निर्धारण विभाग अनुसार आयु दिनॉक 01.01.2024 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए, आरक्षित वर्ग हेतु शासन द्वारा समयसमय पर आयु सीमा में दी गई छूट का प्रावधान होगा

आवश्यक लिंक :WCDC Vacancy in Dantewada CG हेतु विभाग की आवश्यक लिंक कुछ इस प्रकार है ,अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

WCDC Vacancy in Dantewada CG
Official notification link Click Here
Official website  Click Here
Whats app group join link  Click Here
Download Form Here Click Here
Other Useful Vacancy Click Here

WCDC Vacancy in Dantewada CG भर्ती के संबंध में सामान्य शर्ते एवं दिशा-निर्देश :-संविदा नियुक्ति सामान्यतः 1 वर्ष के लिये होगीआश्यकता के आधार पर एवं संविदा नियुक्ति व्यक्ति की उपयुक्ता का गोपनीय प्रतिवेदन द्वारा आंकलन कर सेवा वृद्धि का निर्णय ले सकेगासंविदा नियुक्ति की समाप्ति पर संविदा नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जावेगी नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी एवं बिना कारण बताए सेवा से समाप्त की जा सकती है। 

उपरोक्त संविदा सेवा में सिर्फ मासिक एकमुश्त राशि देय होगा इसके अतिरिक्ति कोई विशेष वेतन, मंहगाई भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता इत्यादि नहीं दिया जावेगा तथा संविदा नियुक्ति के अधीन वार्षिक वेतनवृद्धि की पात्रता नहीं होगी । आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना चाहिए । उपरोक्त सभी पदों हेतु आरक्षित वर्ग, नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा आरक्षण रोस्टर अनुसार अभ्यर्थी प्राप्त नहीं होने पर उसी प्रवर्ग के अभ्यर्थी से पद भरे जा सकेंगे । एक से अधिक रिक्त पदों में भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रत्येक पद के लिए अलगअलग आवेदन जमा करना होगा । 

आवेदन पत्र इस विज्ञापन के साथ सलंग्न प्रारूप में वांछित प्रमाण पत्र एवं अंकसूचियों की सत्यापित छायाप्रति सहित प्रस्तुत किये जा सकेंगेआवेदन पत्र के साथ संलग्न समस्त दस्तावेजों को अच्छी तरह से नस्तीबद्ध किया जावे एवं पृष्ट क्रमांक भी डालेंआवेदन पत्र निर्धारित क्रम से ही व्यवस्थित कर (1. आवेदन पत्र 2. निवास प्रमाण पत्र 3. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र, 4. जाति प्रमाण पत्र 5. शैक्षणिक योग्यता 6. अनुभव प्रमाण पत्र 7. अन्य प्रमाण पत्र 8 लिफाफा) पूर्णतः भरे एवं बंद हुये आवेदन पत्र कार्यालय उप संचालक कृषि सह WCDC जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा (छ00), पिन कोड 494449 में दिनांक 08/03/2024. को सायं 5.30 बजे तक पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट से स्वीकार किये जायेगें विलंब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा

 

Share Post with

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top