Sidhibharti.com

District Family Court Recruitment dhamtari 2024 | कुटुम्ब न्यायालय, धमतरी निकली विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती

District Family Court Recruitment dhamtari 2024 : कुटुम्ब न्यायालय, धमतरी (छ.ग.) की स्थापना के अंतर्गत तृतीय श्रेणी सहायक ग्रेड तीन के समकक्ष (साक्ष्य लेखक, सेल अमीन ) तथा चतुर्थ श्रेणी संवर्ग अंतर्गत भृत्य के निम्नांकित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु छ.ग. शासन, विधि एवं विधायी कार्य विभाग मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर के अनुसार प्राप्त अनुमति के तहत् अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों से कुटुंब न्यायालय धमतरी में दिनांक 03 / 06 / 2024 की संध्या 05:00 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है । उक्त तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगारिक्त पद का नाम पदों का विवरण निम्नानुसार हैं:-

District Family Court Recruitment dhamtari 2024 – Detail
विभाग का नाम  कार्यालय न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय जिला धमतरी (छ.ग.)
पद का नाम  सहायक ग्रेड तीन के समकक्ष (साक्ष्य लेखक, सेल अमीन ) तथा चतुर्थ श्रेणी संवर्ग अंतर्गत भृत्य
पदों की संख्या  03
वेतन   Rs-19500-82000/- 
स्थान  धमतरी (छ.ग.)
माध्यम  Offline speed post
शैक्षणिक  योग्यता  स्नातक, कक्षा आठवीं उत्तीर्ण
प्रारंभ तिथि  04-05-2024
अंतिम तिथि  03-06-2024

District Family Court Recruitment dhamtari 2024 पद का विवरण इस प्रकार है अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

District Family Court Recruitment dhamtari 2024 -Post Detail
पद का नाम  विवरण 
District Family Court Recruitment dhamtari 2024

आवेदन शुल्क : District Family Court Recruitment dhamtari 2024 पद हेतु आवेदन शुल्क कि आवश्यकता  है अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

District Family Court Recruitment dhamtari 2024 -Education Detail
पद का नाम  शैक्षणिक  योग्यता 
सहायक ग्रेड तीन के समकक्ष (साक्ष्य लेखक, सेल अमीन ) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो ।किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण ।  कम्प्यूटर में हिन्दी एवं अंग्रेजी मुद्रलेखन का ज्ञान ।उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी बोली / स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिये ।
भृत्य किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूर्व माध्यमिक शाला अर्थात् कक्षा आठवीं उत्तीर्ण हो ।यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढी बोली / स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए ।

आवेदन शुल्क : District Family Court Recruitment dhamtari 2024 पद हेतु आवेदन शुल्क कि आवश्यकता  नहीं  है अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

District Family Court Recruitment dhamtari 2024 – Fees Detail
वर्ग  शुल्क 
सामान्य  (General )
अल्प पिछड़ा वर्ग (OBC)
अनु, जनजाति (ST) /अनु.जाति(SC)
महिला 

आयु सीमा : District Family Court Recruitment dhamtari 2024 उम्मीद्वार दिनांक 01.01.2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली गई हो, परंतु 30 वर्ष से अधिक न हो। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों की उम्र 35 वर्ष हो तथा उसमें अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में 05 वर्ष की छूट की अवधि कलेण्डर वर्ष दिनांक 31.12.2028 की समाप्ति तक के लिये प्रदान की गई है। छत्तीसगढ़ शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग ‘मंत्रालय’ महानदी भवन, रायपुर का पत्र क्रमांक एफ-3-2 / 2015 / 1-3, नवा रायपुर, अटल नगर, दिनांक 30.01.2019 के अनुसार अन्य विशेष वर्गों के लिये अधिकतम आयु सीमा में देय छूट यथावत मिलती रहेगी, किन्तु सभी छूट को मिलाकर उनके लिये अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।

आवश्यक लिंक  :District Court Recruitment Janjgir Champa 2024 पद हेतु विभाग की आवश्यक लिंक कुछ इस प्रकार है ,अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

District Family Court Recruitment dhamtari 2024 – important Link detail
Official notification link Click Here
Official website  Click Here
Whats app group join link  Click Here
Download Form Here Click Here
Other Useful Vacancy Click Here

District Family Court Recruitment dhamtari 2024 भर्ती के संबंध मे दिशा-निर्देश :-

प्रत्येक पद के लिये पृथक-पृथक आवेदन करना होगा तथा प्रत्येक आवेदन के लिये पृथक-पृथक लिफाफा में प्रेषित करना होगा । आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुये आवेदन पत्र दिनांक 03/06/2024 की संध्या 05:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम लिखा हो, कार्यालय न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय धमतरी छ0ग0  में रखे बॉक्स पर डाले जा सकेंगे। पंजीकृत डाक/ स्पीड/रजिस्टर्ड पोस्ट / कोरियर / ई-मेल / फैक्स या अन्य त्वरित माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। दिनांक 03/06/2024 की संध्या 05:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, स्थायी निवास प्रमाण पत्र एवं रोजगार जीवित पंजीयन आदि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्व-प्रमाणित प्रतियां सहित् अद्यतन पासपोर्ट फोटो प्रस्तुत करना होगा। आवेदन के साथ जन्मतिथि की सत्यता के संदर्भ में जन्म प्रमाण पत्र अथवा पाँचवीं/ आठवीं / दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण करने की अंकसूची जिसमें जन्मतिथि अंकित हो की भी स्व-प्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है । ऐसे अभ्यर्थी जो, शासकीय अथवा अर्द्धशासकीय संस्था में सेवारत है, उन्हें अपने नियोक्ता / विभाग प्रमुख का उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति / अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है।

Share Post with

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top