Sidhibharti.com

पीएम श्री स्कूलों में अंशकालीन योगा-स्पोर्ट्स टीचर की भर्ती हेतु विज्ञापन | Yoga-Sports teacher in PM Shri Schools

Yoga-Sports teacher in PM Shri Schools : राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ के पत्र क्रमांक/ 4771/ समग्र शिक्षा/ पीएमश्री योजना /2023 दिनोंक 28.11.2023 के तहत जिले में संचालित पीएमश्री विद्यालयों में अंशकालीन योग शिक्षक / खेल प्रशिक्षक की नियुक्ति किया जाना है इस हेतु दिनाँक 12.02.2024 तक आवेदन पत्र कार्यालय जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा जिला पंचायत जिला उत्तर बस्तर कांकेर के कक्ष क्रमांक 26 में आमंत्रित किये जाते है। जिले में संचालित 09 पीएम श्री विद्यालयों में अंशकालीन योगा शिक्षक / खेल प्रशिक्षक को 03 मॉह के लिए 10000.00 रूपये के मानदेय से नियुक्ति किया जाना है जिस हेतु इस कार्यालय के माध्यम से इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र में भर कर दिनॉक 12.02.2024 तक स्थान जिला मिशन समन्व्यक, समग्र शिक्षा जिला पंचायत के कक्ष क्रमांक 26 में जमा कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु जिले की वेवसाईट kanker.gov.in में अपलोड विज्ञापन में अवलोकन कर सकते है।

नोट :- आवेदन करने के पूर्व विज्ञापन में दिए निर्देश एवं भर्ती नियमों का अध्ययन कर लें।

                                                                             रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है:-

Yoga-Sports teacher in PM Shri Schools

Yoga-Sports teacher in PM Shri Schools
विभाग का नाम 

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा , कांकेर छ. ग .

पद का नाम  अंशकालीन योगा-स्पोर्ट्स टीचर
पदों की संख्या  09
वेतन   Rs- 10000/-
स्थान  kanker
माध्यम  आफ लाईन  स्पीड पोस्ट के माध्यम से
शैक्षणिक  योग्यता  कृपया विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करे
प्रारंभ तिथि  29-01-2024 
अंतिम तिथि  12/02/2024 

पद का विवरण : Yoga-Sports teacher in PM Shri Schools  पद का विवरण इस प्रकार है अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

 

Yoga-Sports teacher in PM Shri Schools
पद का नाम  विवरण 
अंशकालीन योगा-स्पोर्ट्स टीचर 09

आवेदन शुल्क :Yoga-Sports teacher in PM Shri Schools पद हेतु आवेदन शुल्क कि आवश्यकता नहीं  है अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

Yoga-Sports teacher in PM Shri Schools
वर्ग  शुल्क 
सामान्य  (General )
अल्प पिछड़ा वर्ग (OBC)
अनु, जनजाति (ST) /अनु.जाति(SC)
महिला 

आयु सीमा :Yoga-Sports teacher in PM Shri Schools पद हेतु अभ्यर्थी की आयु 01-01-2024  की स्थिति मे न्यूनतम 21 से 35 वर्ष व 05 वर्ष की छुट होनी चाहिए  कृपया इसका अवलोकन करे

आवश्यक लिंक : Yoga-Sports teacher in PM Shri Schools पद हेतु विभाग की आवश्यक लिंक कुछ इस प्रकार है  अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

Yoga-Sports teacher in PM Shri Schools
Official notification link Click Here
Official website  Click Here
What’s app group join link  Click Here
Other Useful Vacancy Click Here

आवश्यक  दस्तावेज  :Yoga-Sports teacher in PM Shri Schools

योग शिक्षक / खेल शिक्षक/ प्रशिक्षक हेतु न्यूनतम योग्यताः-

• शासकीय / मान्यता प्राप्त संस्था से शारीरिक शिक्षा डिग्री या शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में स्नातक की डिग्री के आधार पर

• शासकीय/मान्यता प्राप्त संस्था से योग प्रशिक्षक हेतु योग से संबंधित प्रमाण-पत्र ।

• मानदेय – अंशकालीन योग प्रशिक्षक / खेल शिक्षक / प्रशिक्षकों हेतु निश्चित एवं एक मुश्त मानदेय रू 10000.00 ( अक्षरी दस हजार रूपये मात्र) प्रतिमाह दिया जायेगा, इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नही होगी।

-: नियम एवं शर्ते :-

1. उम्मीदवार को अनुबंध के आधार पर विशुद्ध रूप से अस्थाई एंव निर्धारित अवधि तीन माह के लिए रखा जायेगा।

2. चयनित उम्मीदवार को एक अनुबंध करार पर हस्ताक्षर करना होगा। और करार अनुबंध के उल्लघन के मामले में अनुबंध रद्द माना जायेगा।

3. चयनित उम्मीदवार को अस्थाई नियुक्ति पत्र प्राप्त होने के तुरंत बाद ही निर्धारित अवधि में कर्तव्य में शामिल होना होगा अन्यथा अगले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जायेगी। आवेदक को औपचारिक सूचना नही दिया जायेगा।

4. चयन समिति को विज्ञापन वापस लेने/चयन प्रक्रिया को रद्द करने के साथ ही कार्य संतोषप्रद नहीं पाये जाने की स्थिति में अथवा किसी भी अन्य विवाद की स्थिति में कार्य से पृथक करने का सम्पूर्ण अधिकारी होगा।

5. अपूर्ण आवेदन/निर्धारित प्रारूप में गलत जानकारी को अस्वीकृत माना जायेगा।

6. उक्त नियुक्ति जिले में संचालित पीएमश्री विद्यालयों में किया जाना है।

7. योग /खेल शिक्षक/प्रशिक्षक हेतु न्यूनतम स्नातक शारीरिक शिक्षा डिग्री या शारीरिक शिक्षा

संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री वाले शिक्षकों/प्रशिक्षकों की सेवाएं जिला जाना है। 3. अंशकालिक योग/ खेल शिक्षक/प्रशिक्षकों का चयन इसी शैक्षणिक सत्र (31 मार्च 2023) हेतु तक ही रहेगा।

8. अंशकालिक शिक्षकों के चयन हेतु राज्य कार्यालय, समग्र शिक्षा रायपुर से पूर्व में जारी पत्र कमांक/4771/समग्र शिक्षा/पीएम श्री योजना/2023 रायपुर दिनांक- 28.11.2023 का अवलोकन करना चाहें।

9. चयनित योग/खेल शिक्षक/प्रशिक्षकों को एकमुश्त अधिकतम पारिश्रमिक प्रतिमाह 6. 10,000/- दिया जाना है।

चयनित शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालयों में बच्चों को योग /खेलों के प्रति जागरूक किया जा सके।

 

Share Post with

3 thoughts on “पीएम श्री स्कूलों में अंशकालीन योगा-स्पोर्ट्स टीचर की भर्ती हेतु विज्ञापन | Yoga-Sports teacher in PM Shri Schools”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top