Sidhibharti.com

UPSSSC Recruitment 2024 | उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती 2024

UPSSSC Recruitment 2024 :उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC), लखनऊ के विज्ञापन संख्या – 03 – परीक्षा / 2024, सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक मुख्य परीक्षा (प्रा0अ0प0-2023) / 03 के अंतर्गत आन्तरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय, उत्तर प्रदेश के नियंत्रणाधीन सहायक लेखाकार के 668 पद (सामान्य चयन), सहायक लेखाकार के 950 पद (विशेष चयन) व लेखा परीक्षक के 209 पद (सामान्य चयन) तथा उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के नियंत्रणाधीन सहायक लेखाकार का 01 पद, कुल 1828 पदों पर चयन हेतु भारत के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

UPSSSC Recruitment 2024

UPSSSC Recruitment 2024
विभाग का नाम  उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC), लखनऊ
पद का नाम  सहायक लेखाकार ,लेखा परीक्षक, सहायक लेखाकार, सहायक लेखाकार
पदों की संख्या  1828
वेतन   Rs-29,200 -92,300 /-
स्थान  उत्तर प्रदेश
माध्यम  online
शैक्षणिक  योग्यता   स्नातक, bcom pg, कृपया विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करे
प्रारंभ तिथि  20-02-2024 
अंतिम तिथि  11/03/2024 

पद का विवरण :UPSSSC Recruitment 2024 का विवरण इस प्रकार है अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक मुख्य परीक्षा (प्रा0अ0प0-2023) / 03 हेतु अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनके प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा -2023 (Preliminary Eligibility Test-PET- 2023) के स्कोर के आधार पर की जाएगी, अतः इस परीक्षा में प्रतिभाग हेतु केवल वही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा- 2023 (Preliminary Eligibility Test- PET – 2023) में सम्मिलित हुए हैं एवं उन्हें आयोग द्वारा स्कोर कार्ड (वैध संख्यात्मक स्कोर के साथ) जारी किया गया है। प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा- 2023 में वास्तविक (Absolute) स्कोर अथवा नार्मलाइज़्ड स्कोर में शून्य या उससे कम / नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्ट नहीं किया जाएगा।

परन्तु यह कि जब तक आयोग स्तर से जांच के अधीन (Under Investigation-UI) व औपबन्धिक (Provisional) श्रेणियों के अभ्यर्थियों के प्रकरणों में अंतिम निर्णय नहीं लिया जाता तब तक इन श्रेणियों के अभ्यर्थियों भी आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न मुख्य परीक्षाओं में आवेदन की औपबन्धिक रूप से अनुमति इस प्रतिबन्ध के साथ प्रदान की जाती है कि ऐसे अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्टिंग व चयन संबन्धी अग्रेतर कार्यवाही आयोग द्वारा की जा रही जांच के परिणाम / निर्णय के अधीन होगी ।

1- ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक सूचना- इस विज्ञापन के अंतर्गत आवेदन करने हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रणाली (Online Application System) लागू है। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें।

 

UPSSSC Recruitment 2024
पद का नाम  विवरण 
सहायक लेखाकार 666
लेखा परीक्षक 209
सहायक लेखाकार 01
सहायक लेखाकार 950

आवेदन शुल्क :UPSSSC Recruitment 2024 मे अभ्यर्थी द्वारा अपने UPSSSC Assistant Accountant Recruitment 2024.pdf पत्र का प्रिंटआउट तब तक नहीं निकाला जा सकेगा, जब तक कि उसके द्वारा जमा शुल्क का समायोजन बैंक द्वारा नहीं कर दिया जाता। अतः अभ्यथा द्वारा बक से शुल्क का समायोजन 11-03-2024 तक अथवा उसके पश्चात विलम्बतम 07 दिवस के अन्दर अर्थात दिनांक 18-03-2024 तक अनिवार्य रूप से करा लिया जाए। इस अवधि में अभ्यर्थी द्वारा अपने आवेदन पत्र में अनुमन्य विवरण को संशोधित भी किया जा सकता है।

अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

UPSSSC Recruitment 2024
वर्ग  शुल्क 
सामान्य  (General ) 25
अल्प पिछड़ा वर्ग (OBC) 25
अनु, जनजाति (ST) /अनु.जाति(SC) 25
महिला  25

आयु सीमा : UPSSSC Recruitment 2024  पद हेतु अभ्यर्थी की आयु का निर्धारण विभाग अनुसार 21 से 40 वर्ष  किया जाएगा  कृपया इसका अवलोकन करे

आवश्यक लिंक : UPSSSC Recruitment 2024  पद हेतु विभाग की आवश्यक लिंक कुछ इस प्रकार है  अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

UPSSSC Recruitment 2024
Official notification link Click Here
Official website  Click Here
Whats app group join link  Click Here
Other Useful Vacancy Click Here

 

आवश्यक  दस्तावेज  : UPSSSC Recruitment 2024  के लिए  आवश्यक दस्तावेज हेतु विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करे

Share Post with

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top