Sidhibharti.com

Recruitment hub for empowerment of women | मिशन शक्ति अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केंद्र के संचालन हेतु सविंदा पद हेतु विज्ञापन

Recruitment hub for empowerment of women  : मिशन शक्ति अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केन्द्र (hub for empowerment of woman) के संचालन हेतु संविदा स्वीकृत पदो में नियुक्ति हेतु विज्ञापन ।भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अम्ब्रेला योजना “मिशन शक्ति” की शुरूआत की हैं। मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र हब स्थापित किया गया है। मिशन शक्ति के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला स्तरीय हब हेतु जिला कांकेर में 08 संविदा पदों की पूर्ति हेतु स्वीकृति प्राप्त है। आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 23/02 /2024 है विज्ञापित पद निम्नानुसार है

 

Recruitment hub for empowerment of women
विभाग का नाम  कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी ,महिला एवं बाल विकास जिला  उत्तर बस्तर कांकेर (छ.ग.)
पद का नाम  जिला मिशन समन्वयक,  वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय, जेन्डर विशेषज्ञ ,कार्यालय सहायक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर PMMVY मल्टी टास्क स्टाफ
पदों की संख्या  08
वेतन   Rs- /-
स्थान  कांकेर  छ. ग .
माध्यम  speed post 
शैक्षणिक  योग्यता  कृपया पेज का पूर्ण अवलोकन करे
प्रारंभ तिथि  02-02-2024 
अंतिम तिथि  23/02/2024 

पद का विवरण :

Recruitment for hub for empowerment of women पद का विवरण इस प्रकार है अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे जिला मिशन समन्वयक तथा जेण्डर विशेषज्ञ, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ तथा वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ पद हेतु छत्तीसगढ राज्य का निवासी होना अनिवार्य नही है। किंतु छत्तीसगढ राज्य के निवासियों के आवेदन करने पर उनहें प्राथमिकता दी जाएगी, इस हेतु मेरिट निर्धारण में अंकीय प्रणाली मे छत्तीसगढ के स्थानीय निवासियों को इन पदों हेतु 02 पद बोनस अंक दिया जाएगा ।शेष पदो पर अभ्यर्थी को छत्तीसगढ का मूल निवासी होना अनिवार्य है । सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र ही मान्य किए जावेगे ।

आरक्षित वर्ग हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा ।

कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के लिए पात्र नही होगा । चयन होने की स्थिति में चयनित अभ्यर्थी को रू.50/- के स्टॉम्प पेपर पर नोटरी द्वारा अभिप्रमाणित तत्संबधी शपथ –पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।

उम्मीदवार जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो, जिसकी पहले से ही एक पति /पत्नी जीवित हो, पात्र नही होगा / होगी। ऐसे मामले में शासन ही अन्यथा निर्णय ले सकता है। अर्थात यदि शासन का इस बात से समाधान हो जाये कि ऐसा करने का पर्याप्त कारण है। तो वह इस प्रतिबंध से छूट दे सकता है।

आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप मे जमा किया जावे । आवेदन पत्र के साथ वांछित प्रमाण पत्र एवं अंकसूची व अन्य दस्तावेज राजपत्रित अधिकारी /स्वयं द्वारा अभिप्रमाणित / सत्यापित होना चाहिए ।

अनुभव के संबध मे अभ्यर्थी को संबधित संस्था के नियोक्ता द्वारा जारी पूर्णकालिक कार्यानुभव राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित / सत्यापित अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। अनुभव प्रमाण पत्र की प्रमाणिकता का परीक्षण अनिवार्यतः किया जावे

Recruitment hub for empowerment of women
पद का नाम  विवरण 
जिला मिशन समन्वयक UR-01
जेन्डर विशेषज्ञ UR-01   ST-01
वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय UR-01   ST-01
कार्यालय सहायक UR-01
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर PMMVY UR-01
मल्टी टास्क स्टाफ UR-01

आवेदन शुल्क :

Recruitment hub for empowerment of womenपद हेतु आवेदन शुल्क कि आवश्यकता नहीं  है अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

Recruitment hub for empowerment of women
वर्ग  शुल्क 
सामान्य  (General )
अल्प पिछड़ा वर्ग (OBC)
अनु, जनजाति (ST) /अनु.जाति(SC)
महिला 

आयु सीमा :

Recruitment hub for empowerment of womenपद हेतु अभ्यर्थी की आयु का निर्धारण विभाग अनुसार जिला मिशन समन्वयक तथा जेण्डर विशेषज्ञ, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ हेतु अभ्यर्थी की आयु 01.01.2024 को 21 से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो । इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ के स्थानीय निवासी को आयु सीमा में छुट के संबंध में राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप छुट की पात्रता होगी किंतु सभी छुटो को मिलाकर अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष से अधिक नही होगी ।

शेष अन्य सभी पदो हेतु अभ्यर्थी की आयु 01.01.2024 को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो । इन पदो हेतु इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय – समय पर जारी निर्देशो के अनुरूप आयु की छुट की पात्रता होगी , किन्तु सभी छुट को मिलाकर उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नही होगी आयु के सत्यापन / समर्थन हेतु जन्म प्रमाण-पत्र या कक्षा 8 वी, 10 वी की अंक सूची जिसमे जन्म तिथि अंकित हो, के आधार पर किया जावेगा। दस्तावेज सत्यापन के समय मूल प्रति एवं स्वप्रमाणित प्रति लाना अनिवार्य होगा ।कृपया इसका अवलोकन करे

आवश्यक लिंक :

Recruitment hub for empowerment of womenपद हेतु विभाग की आवश्यक लिंक कुछ इस प्रकार है  अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

Recruitment hub for empowerment of women
Official notification link Click Here
Official website  Click Here
Whats app group join link  Click Here
Other Useful Vacancy Click Here

 

आवश्यक  दस्तावेज  :

अपूर्ण अस्पष्ट त्रुटिपूर्ण एवं आवेदन पत्रों के संबध मे उम्मीदवारों को पृथक से कोई सूचना नही दी जावेगी एवं ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जावेगे । निर्धारित योग्यता ना रखने वाले उम्मीदवार कृपया आवेदन ना करे ।

प्रत्येक पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन देना होगा । लिफाफे के ऊपर एवं आवेदन पत्र मे पद का नाम, जिसके लिये आवेदन किया जा रहा है, स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता है। लिफाफे के ऊपर व आवेदन पत्र में प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पूर्ण पता (ई-मेल एड्रेस एवं मोबाईल नंबर सहित ) आवश्यक रूप से अंकित होना चाहिए।

आवेदन अपनी अर्हता की जांच स्वय कर ले तथा विज्ञापित पद के लिये निर्धारित अर्हता एवं शर्तो को पूरा करने पर ही आवेदन पत्र भेंजे । चयन के किसी भी स्तर पर आवेदन के अयोग्य पाये जाने पर उनका आवेदन पत्र निरस्त कर उनकी उम्मीदवारी समाप्त की जा सकेगी ।

आवेदन पत्र दिनांक 23.02.2024 तक कार्यालयीन समय 05.30 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छ.ग.) में निर्धारित तिथि तक प्राप्त हो जाना चाहिए । निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नही किया जावेगा। केवल रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित आवेदन ही स्वीकार किये जावेंगे।

कौशल परीक्षा / वॉक-इन – इंटरव्यू में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियो को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता / अन्य भत्ता देय नही होगा ।

योजना के अंतर्गत एकमुश्त संविदा वेतन पर नियुक्त कर्मी छत्तीसगढ सिविल सेवा अचारण नियम 1965 से शासित होगे तथा इन नियमों का पालन करने बाध्य होगें।

ऐसे अभ्यर्थी जिसके विरूद्ध बालिकाओ एवं महिलाओ से छेड़छाड़, दुष्कर्म आदि से संबंधित नैतिक अद्योपतन की श्रेणी में आने वाले अपराध लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम ( pocso Act ) 2012 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज हो उनका नियुक्ति प्रकरण के अंतिम निर्णय होने तक प्रतिबंधित होगा ।

वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अर्को का weightage अधिकतम 60 अंक |

न्यूनतम अनुभव के पश्चात प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष के अनुभव के लिए 02 अंक दिये जायेंगे, अधिकतम 18 अंक |

छत्तीसगढ के मूल निवासी अवेदकों को 02 बोनस अंक दिए जाएंगे।

उपरोक्त तीनों बिन्दुओं के आधार पर कुल 80 अंक के आधार पर मैरिट तैयार की जाएगी ।

वांक इन इन्टरव्यू / कौशल परीक्षा हेतु 20 अंक निर्धारित रहेंगें। जिन पदों पर दोनो रखा जाना है। वहां दोनो में 10-10 अंक होंगे।

अभ्यर्थियों के चयन मेरिट सूची में समान अंक होने की दशा में उम्र में वरिष्टता के आधार पर चयन में वरीयता दी जावेगी ।

इन कमियों को अवकाश सुविधा राज्य में प्रचलित छ.ग. सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति ) नियम 2012 यथा संशोधित में संविदा कर्मियो को देय सुविधा के अनुसार दिया जावेगा। विशेष परिस्थितियों पर आवश्यकता होने पर कही यात्रा में भेजे जाने पर अथवा प्रशिक्षण पर भेजे जाने की दशा में यथोचित स्वीकृति के उपरांत समकक्ष पद के अनुरूप यात्रा भत्ता देय होगा ।

आवश्यक योग्यता  हेतु  कृपया इसका  अवलोकन करे :

Recruitment hub for empowerment of women

Recruitment hub for empowerment of women

 

 

Share Post with

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top