Sidhibharti.com

CGVYAPAM Recruitment 2024 |छत्तीसगढ़ मे निकली छात्रावासअधीक्षक पद पर बंपर भर्तियां

CGVYAPAM Recruitment 2024 : छ.ग. शासन, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, मंत्रालय, नवा रायपुर, अटल नगर (छ.ग.) के ज्ञापन क्रमांक एफ 1-34/2022/25-1 दिनांक 06.09.2023 द्वारा छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “दके रिक्त पदों को सीधी भर्ती से भरे जाने की अनुमति दिये जाने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ जनजातीय तथा अनुसूचित जाति कल्याण अधीनस्थ शैक्षणिक सेवा संवर्ग (तृतीय श्रेणी अलिपिक वर्गीय) सेवा भर्ती नियम 2011 में उल्लेखित प्रावधान अनुसार छात्रावास अधीक्षक श्रेणी के 300 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु योग्य उम्मीद्वारों से आनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता हैरिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है:

CGVYAPAM Recruitment 2024
विभाग का नाम  आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, इन्द्रावती भवन, नया रायपुर
पद का नाम  छात्रावास अधीक्षक श्रेणी
पदों की संख्या  300
वेतन   Rs- 5200-20200+ ग्रेड वेतन 2400/-
स्थान  सम्पूर्ण  छग 
माध्यम  ऑनलाइन 
शैक्षणिक  योग्यता  10+2 उत्तीर्ण
प्रारंभ तिथि  01 -03-2024 
अंतिम तिथि  31-03-2024

CGVYAPAM Recruitment 2024पद का विवरण इस प्रकार है अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

CGVYAPAM Recruitment 2024
पद का नाम  विवरण 
छात्रावास अधीक्षक श्रेणी अनारक्षित पद – 114

SC- 33   ST-87    obc-37

    CGVYAPAM Recruitment 2024

आवेदन शुल्क :CGVYAPAM Recruitment 2024पद हेतु आवेदन शुल्क कि आवश्यकता नहीं  है अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

CGVYAPAM Recruitment 2024
वर्ग  शुल्क 
सामान्य  (General )
अल्प पिछड़ा वर्ग (OBC)
अनु, जनजाति (ST) /अनु.जाति(SC)
महिला 

आयु सीमा :CGVYAPAM Recruitment 2024हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु  निर्धारण विभाग अनुसार आयु दिनांक 01.01.2023 को न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु राज्य शासन द्वारा समय – समय पर जारी निर्देशों / प्रावधान अनुसार होगा।

आवश्यक लिंक :CGVYAPAM Recruitment 2024हेतु विभाग की आवश्यक लिंक कुछ इस प्रकार है ,अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

CGVYAPAM Recruitment 2024
Official notification link Click Here
Official website  Click Here
Whats app group join link  Click Here
Online application Click Here
Other Useful Vacancy Click Here

CGVYAPAM Recruitment 2024 भर्ती के संबंध में सामान्य शर्ते एवं दिशा-निर्देश :- 

आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है । 

उपरोक्त रिक्त पद छत्तीसगढ़ शासन, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग,मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर (छ.ग.) द्वारा सृजित पदों के आधार पर हैरिक्त पदों की संख्या घटबढ़ सकती है, पदों की संख्या कम / अधिक करने के लिए अधोहस्ताक्षरकर्ता का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होंगा। 

कम्प्यूटर प्रशिक्षित अभ्यर्थी को अधिमान्यता दिए जाने का आशय यह है कि प्रश्न पत्र के भाग कम्प्यूटर ज्ञान से संबंधित 30 अंकों के प्रश्न में से 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगाइसमें अर्हता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का ही प्रश्न पत्र भाग का मूल्यांकन कर भाग एवं के अंक के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। 

  1. उपरोक्त पदों पर चयन के समय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा आवेदन करने की तिथि को आवेदक के समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र जीवित (वैध) होना अनिवार्य होगाआवेदन भरने के संबंध में आवश्यक सावधानी बरतें, बाद में अभ्यर्थी के द्वारा तिथि, विषय, वर्ग इत्यादित में परिवर्तन मान्य नहीं होगा  सीमा दिनांक 01.01.2023 को न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु राज्य शासन द्वारा समय समय पर जारी निर्देशों / प्रावधान अनुसार होगा। 

चयन हेतु अभ्यर्थी आयुकी पात्रता / अपात्रता के संबंध में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार अधोहस्ताक्षरकर्ता का होगा एवं कर्मचारियों की पदस्थापना रिक्त पदों के आधार पर की जावेगी पदस्थापना के संबंध में किसी भी प्रकार का अभ्यावेदन स्वीकार नहीं होगा । 

  1. विज्ञापित पदों के लिए किये जाने वाला चयन मान. उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा एस. एल.पी. (सी) क्रमांक 19668 / 2022 के अंतिम आदेश के अध्याधीन होगा । 
  1. चयनित उम्मीद्वारों को कार्यभार ग्रहण करते समय समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। 
  1. चयनित उम्मीदवारों को पुलिस व्हेरीफिकेशन करने एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सा बोर्ड से  स्वास्थ्य फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात् ही सेवा में लिया जावेगा । 
  1. यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई है अतएवं नियुक्ति के निर्धारित शर्तो का पालन नहीं होने पर किसी भी समय सेवा समाप्त की जा सकती हैचयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति 03 वर्षों की परिवीक्षा  अवधि पर की जावेगी । 
  1. आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक निर्धारित सभी योग्यताएं पूर्ण होना चाहिए उसके पश्चात् प्राप्त की गई कोई भी योग्यता को मान्य नहीं किया जायेगा । 
  1. आवेदन पत्र का प्रारूप : आवेदक को आवेदन पत्र कार्यालय नियंत्रक, छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर के सूचना पटल पर देखी जा सकती है, साथ ही वेबसाईट https://vyapam.cgstate.gov.in पर भी उपलब्ध हैनिर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्राप्त होने पर आवेदन पत्र निरस्त माना जावेगा । 
Share Post with

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top