Recruitment in District Mission Director Samagra Shiksha Korba| जिला खनिज न्यास निधि मद कोरबा मे विभिन्न पदों पर भर्ती

Recruitment in District Mission Director Samagra Shiksha Korba : जिला खनिज न्यास निधि मद कोरबा द्वारा स्वीकृत कक्षा 01 से 08 तक के दिव्यांग बच्चो हेतु 50 सीटर बाधारहित आवासीय छात्रावास डिंगापुर कोरबा का संचालन किया जाना है इस हेतु अधोलिखित विवरण अनुसार स्वीकृत पदो पर निर्धारित प्रारुप मे आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है, इच्छुक आवेदक दिनांक 15.03.2024 तक साधारण / रजिस्टर्ड / स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कोरबा में कार्यालीन समय प्रातः 10:00 बजे से 5:00 बजे तक जमा कर सकते हैं। विलंब से प्राप्त होने वाले आवेदनो पर विचार नही किया जायेगा। पदो का विवरण शैक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रारुप एवं अन्य विस्तुत जानकारी कोरबा जिले के वेबसाईट www.korba.gov.in एवं कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है जिसका अवलोकन किया जा सकता है ।

Recruitment in District Mission Director Samagra Shiksha Korba
विभाग का नाम कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा

 कोरबा (छ. ग.)

पद का नाम विशेष शिक्षक ,ऑडियोलॉजिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट एवं अन्य
पदों की संख्या 07
वेतन  Rs-20000 /-
स्थान कोरबा (छ. ग.)
माध्यम स्पीड पोस्ट के माध्यम से 
शैक्षणिक  योग्यता कृपया विज्ञापन का अवलोकन करे
प्रारंभ तिथि 26 -02-2024 
अंतिम तिथि 15-03-2024

Recruitment in District Mission Director Samagra Shiksha Korba पद का विवरण इस प्रकार है अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

Recruitment in District Mission Director Samagra Shiksha Korba
पद का नाम विवरण 
Recruitment in District Mission Director Samagra Shiksha Korba

आवेदन शुल्क : Recruitment in District Mission Director Samagra Shiksha Korba पद हेतु आवेदन शुल्क कि आवश्यकता नहीं  है अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

Recruitment in District Mission Director Samagra Shiksha Korba
वर्ग शुल्क 
सामान्य  (General )
अल्प पिछड़ा वर्ग (OBC)
अनु, जनजाति (ST) /अनु.जाति(SC)
महिला 

आयु सीमा : Recruitment in District Mission Director Samagra Shiksha Korba आवेदक की आयु सीमा दिनां01/01/2024 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट प्रचलित शासकीय नियमों के अनुसार लागू होगा।

आवश्यक लिंक : Recruitment in District Mission Director Samagra Shiksha Korba  पद हेतु विभाग की आवश्यक लिंक कुछ इस प्रकार है ,अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

Recruitment in District Mission Director Samagra Shiksha Korba
Official notification linkClick Here
Official website Click Here
Whats app group join link Click Here
Download Form HereClick Here
Other Useful VacancyClick Here

Recruitment in District Mission Director Samagra Shiksha Korba भर्ती के संबंध मे दिशा-निर्देश :-

  1. अभ्यर्थियों को छ0ग0 का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  2. यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी है, एवं 15 दिवस पूर्व नोटिस जारी कर कभी भी समाप्त की जा सकती है।
  3. चयनित अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का आबंटित शालेय कार्य यथा मुल्यांकन, शालेय गतिविधियां आदि कार्यों में भागीदारी सुनिश्चित करनी होंगी जिसके लिये अतिरिक्त मानदेय की पात्रता नहीं होगी ।अभ्यर्थी को आवश्यक शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य समस्त दस्तावेजो की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।
  4. आवेदक को निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदनों को अमान्य कर निरस्त कर दिया जावेगा एवं इस हेतु किसी भी प्रकार का पत्र व्यवहार नही किया जावेगा।
  5. लिफाफे के ऊपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम, जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है, स्पष्ट उल्लेख किया जाये।
  6. आर. सी. आई. पंजीयन –आर.सी.आई. (भारतीय पूर्ववास परिषद नई दिल्ली) से पंजीकृत आवेदकों को प्राथमिकता ।
  7. निवास प्रमाण पत्र :- छ.ग. निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।
  8. चयन प्रक्रिया :-अभ्यर्थियों के न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंको के आधार पर 01 पद विरूद्ध 10 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जायेगा। साक्षात्कार 100 अंको का होगा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंको के आधार पर अंतिम चयन / प्रतीक्षारत सूची जारी की जावेगी।
  9. स्पष्टीकरण:-यह स्पष्ट किया जाता है कि उपरोक्तानुसार मेरिट सूची के प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों को जिले में स्वीकृत अन्य इसी प्रकार विद्यालय हेतु स्वीकृत रिक्त पदों पर उपलब्धता एवं सहमति के आधार पर नियुक्ति प्रदान की जा सकेगी।
  10. ऐसे समस्त अभ्यर्थी जिन्हें शासन द्वारा किसी आरोप के कारण सेवा से पृथक किया गया है। ऐसे आवेदक का आवेदन अपात्र की श्रेणी में माना जायेगा।यदि किसी भी स्तर पर यह पाया जाता है कि आवेदन के दौरान किसी भी प्रकार की कूटरचित / भ्रामक / गलत जानकारी प्रदान की गई है अथवा आवश्यक जानकारी छुपाई गई है, तो संबंधित आवेदक के विरुद्ध विधि सम्मत कार्य कार्यवाही की जावेगी जिसकी जवाबदारी संबंधित आवेदक की होगी।
  1. कोई भी अभ्यर्थी जिसे किसी अपराध या अन्य अपराध का सिद्ध दोष ठहराया गया हो, किसी सेवा या पद के लिये पात्र नहीं होगा। परन्तु यदि किसी अभ्यर्थी के विरुद्ध न्यायालय में ऐसे मामले लंबित हो तो उसकी नियुक्ति का मामला तब तक लंबित रखा जाएगा, जब तक उस अपराधिक प्रकरण का न्यायालय द्वारा अंतिम विनिश्चय न कर दिया जाये।चयन उपरांत संबंधित आवेदक द्वारा पद ग्रहण के एक माह के भीतर जिला मेडिकल बोर्ड छ.ग. द्वारा जारी फिटनेस प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा, मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र जमा नही करने की स्थिति मे अथवा मेडिकल रूप से फिट नही होने की स्थिति में उम्मीदवारी निरस्त की जावेगी।

 

Leave a Comment