ITI Recruitment in Sukma 2024 | सुकमा ITI मे कंप्यूटर ऑपरेटर (COPA) के पद् पर भर्ती हेतु विज्ञापन

ITI Recruitment in Sukma 2024 :संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण (प्रशिक्षण पक्ष) इन्द्रावती भवन, द्वारा मेहमान प्रवक्ताओं हेतु जारी विभिन्न आदेशों व निर्देशों तथा संयुक्त संचालक (प्रशिक्षण), औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएँ, क्षेत्रीय कार्यालय बस्तर क्षेत्र जगदलपुर के आदेशानुसार जिला सुकमा नोडल अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध व्यवसायों / विषयों के लिये प्रशिक्षण सत्र 2024-2025 के लिये मेहमान प्रवक्ता (Guest Lecturer ) हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक अथवा स्वयं उपस्थिति के माध्यम से कार्यालय नोडल अधिकारी, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सुकमा जिला- दक्षिण बस्तर सुकमा (छ.ग.) 494111 में आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 25/06/2024 को सायं 5:00 बजे तक है। पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / तकनीकी योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है :-

ITI Recruitment in Sukma 2024
विभाग का नाम कार्यालय अधीक्षक

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सुकमा

जिला- दक्षिण बस्तर सुकमा (छ.ग.) 494111

पद का नाम कोपा (कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिसटेंट)
पदों की संख्या 01
वेतन  Rs/-15000
स्थान Sukma
माध्यम  स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक
शैक्षणिक  योग्यता मान्यता प्राप्तविश्वविद्यालय या बोर्ड से कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पत्रोपाधि उत्तीर्ण अथवा डी.ओ.ई. (DOEACC) से “ए” स्तर का प्रमाण-पत्र या किसी विश्वविद्यालय या बोर्ड से बी.सी.ए. / पी.जी.डी.सी.ए.
प्रारंभ तिथि 07-06-2024
अंतिम तिथि 25-06-2024

ITI Recruitment in Sukma 2024 पद का विवरण इस प्रकार है अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

 

ITI Recruitment in Sukma 2024
पद का नाम विवरण 
  ITI Recruitment in Sukma 2024

आवेदन शुल्क : ITI Recruitment in Sukma 2024 पद हेतु आवेदन शुल्क कि आवश्यकता  नहीं है अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

ITI Recruitment in Sukma 2024 – Fees Detail
वर्ग शुल्क 
सामान्य  (General )
अल्प पिछड़ा वर्ग (OBC)
अनु, जनजाति (ST) /अनु.जाति(SC)
महिला 

आयु सीमा : ITI Recruitment in Sukma 2024 आवेदक की आयु दिनांक छ.ग. के मूल निवासियों हेतु विभाग के अनुसार 

आवश्यक लिंक  :ITI Recruitment in Sukma 2024 पद हेतु विभाग की आवश्यक लिंक कुछ इस प्रकार है ,अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

ITI Recruitment in Sukma 2024
Official notification linkClick Here
Official website Click Here
Whats app group join link Click Here
Download Form  HereClick Here
Other Useful VacancyClick Here

ITI Recruitment in Sukma 2024 भर्ती के संबंध मे दिशा-निर्देश :-

प्रचलित सेवा भर्ती नियम में उल्लेखित तकनीकी योग्यता के प्राप्तांको के मेरिट के आधार पर चयन सूची तैयार की जावेगी।

  1. प्रचलित सेवा भर्ती नियम में जिन पदों के लिये सीटीआई/ एटीआई आवश्यक है उन पदों के लिये एक वर्षीय सीटीआई/ एटीआई उत्तीर्ण प्रमाण-पत्रधारी अभ्यर्थियों के टीआई/ सीटीआई के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जावेगा। सीटीआई/ एटीआई उत्तीर्ण प्रमाण पत्रधारी अभ्यर्थी उपलब्ध नही होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकी योग्यताधारी आवेदकों के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर की जावेगी ।
  2. मेहमान प्रवक्ताओं को आवश्यकतानुसार या अधिकतम एक प्रशिक्षण सत्र हेतु आमंत्रित किया जायेगा । मेहमान प्रवक्ता द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण कार्य संतोषप्रद नहीं होने अथवा आचरण संतोष जनक नहीं होने की स्थिति में उसे सुनवाई का अवसर दिया जाकर स्पष्ट कारण दर्शाते हुए प्रशिक्षण कार्य जारी रखने अथवा पृथक करने का निर्णय संबंधित प्राचार्य / संस्था प्रमुख द्वारा लिया जा सकेगा।
  3. शासन द्वारा नियमित / स्थानान्तरित / संविदा पदस्थापना किये जाने की स्थिति में उन पदों पर आमंत्रित मेहमान प्रवक्ताओं की सेवाएँ स्वतः समाप्त हो जायेगी।
  4. मेहमान प्रवक्ता आमंत्रित करने की प्रक्रिया के दौरान शासन द्वारा नियमित / स्थानान्तरित / संविदा पदस्थापना किय जाने की स्थिति में उस पद के विरूद्ध मेहमान प्रवक्ता आमंत्रित करने की प्रक्रिया स्वतः समाप्त हो जायेगी ।
  5. यदि किसी आवेदक को मेहमान प्रवक्ता के रूप में एक से अधिक संस्थाओं / व्यवसायों / विषय के लिये आमंत्रित किया जाता है, तो किसी एक स्थान पर उपस्थित होने में उक्त आवेदक का शेष अन्य संस्थाओं / व्यवसायों / विषय पर चयन स्वयं निरस्त माना जायेगा ।
  6. पृथक-पृथक संस्थाओं / व्यवसायों / विषय के लिये पृथक-पृथक आवेदन जमा करना होगा ।
  7. मेहमान प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण कार्य के लिये प्रतिघंटा 125/- (एक सौ पच्चीस रूपये) की दर से प्रतिकार्य दिवस अधिकतम पांच घंटे का मानदेय का प्रावधान है। प्रतिमाह अधिकतम 15,000/- रूपये (पन्द्रह हजार रूपये) मानदेय देय होगा। जो कि समय-समय पर शासन द्वारा जारी दर के अनुसार परिवर्तनीय होगा । मेहमान प्रवक्ता को माह के कार्य दिवसों में एक दिन से अधिक अनुपस्थित होने पर निर्धारित मानदेय से नियमानुसार कटौती की जायेगी।
  8. आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है इसमें आरक्षण संबंधी कोई नियम लागू नहीं होगें । शासकीय अवकाश का छोड़कर अन्य अवकाश की पात्रता नहीं होगी। शासकीय सेवा हेतु किसी भी प्रकार का कोई दावा मान्य नहीं होगा।

 

       अन्य महत्वपूर्ण भर्तियाँ 

 

 

Leave a Comment