Sidhibharti.com

CMHO Sukma Recruitment 2024 | स्वास्थ्य विभाग सुकमा में विभिन्न पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन

CMHO Sukma Recruitment 2024 : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के स्वीकृत आर. ओ. पी. 2023-24 में स्वीकृत एवं पत्र क्रमांक Letter No/NHM/2023-24/NS-48/328 स्वीकृत व रिक्त हुए पदो एवं राज्य कार्यालय का पत्र क्रमांक / एनएचएम / एचआर /  में रिक्त पदों जिला स्तर से भर्ती हेतु  नियमानुसार संविदा पदों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है आवेदक जिले के वेबसाइट www.sukma .gov.in में विज्ञापन अनुसार ऑफ लाईन माध्यम से आवेदन फार्म पंजीकृत रजिस्टर्ड डाक व कुरियर के माध्यम से दिनांक 28 /03/2004 तक शामः 05:30 बजे कार्यालयीन समय तक आवेदन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सुकमा  के  शाखा में डाक के माध्यम स्वीकार किये जावेगा। विलंब से प्राप्त आवेदन को स्वीकार नहीं किया जावेगा। आवेदन सिर्फ डाक के माध्यम से बंद लिफाफे में ही स्वीकार किया जावेगा। व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में आवेदन देने पर आवेदन स्वीकर नहीं किया जावेगा। रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है :

CMHO Sukma Recruitment 2024
विभाग का नाम  कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सुकमा 
पद का नाम  विभिन्न पद
पदों की संख्या  30
वेतन   Rs-25000/-
स्थान  सुकमा
माध्यम  speed post
शैक्षणिक  योग्यता  कृपया विज्ञापन का पूर्ण अवलोकन करे
प्रारंभ तिथि  14 -03-2024 
अंतिम तिथि  28-03-2024

CMHO Sukma Recruitment 2024 पद का विवरण इस प्रकार है अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

CMHO Sukma Recruitment 2024
पद का नाम  विवरण 
CMHO Sukma Recruitment 2024

आवेदन शुल्क :CMHO Sukma Recruitment 2024 पद हेतु आवेदन शुल्क कि आवश्यकता  है अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करेराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ.ग. के आदेश क्रमांक / एन. एच. एम. / एच. आर. / 2019 / 329 / 611 अटल नगर रायपुर दिनांक 03/03 / 2019 के तहत संशोधित आदेशानुसार आवेदन शुल्क जिला स्वास्थ्य समिति केखाता नाम DISTRICT HEALTH SOCIETY SUKMA NRHM FUND खाता क्रमांक 32286771242 SBI Sukma IFSC Code SBIN0002894 में फोन पे गुगल पे, पेटीएम या स्वंय बैंक में जमा कर पावती आवेदन पत्र में संलग्न करने पर ही आवेदन मान्य होगा बिना आवेदन शुल्क के आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।डी.डी. स्वीकार नहीं किया जायेगा।

CMHO Sukma Recruitment 2024
वर्ग  शुल्क 
सामान्य  (General ) 300
अल्प पिछड़ा वर्ग (OBC) 200
अनु, जनजाति (ST) /अनु.जाति(SC) 100
महिला  100

आयु सीमा :CMHO Sukma Recruitment 2024हेतु आवेदक की आयु सीमा01 जनवरी 2024 को अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु तथा 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होगी। आयु की गणना 01 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जावेगी ।सरल क्रमांक 20 पदनाम Security Guard हेतु 01 जनवरी 2024 को अभ्यार्थी की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए तथा अ. जा. एवं अ.ज.जा. वर्ग के अभ्यार्थियों हेतु 5 वर्ष की छूट की पात्रता होगी।

आवश्यक लिंक  :CMHO Sukma Recruitment 2024 पद हेतु विभाग की आवश्यक लिंक कुछ इस प्रकार है ,अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

CMHO Sukma Recruitment 2024
Official notification link Click Here
Official website  Click Here
What’s app group join link  Click Here
Dwonload Form Here Click Here
Other Useful Vacancy Click Here
CMHO Sukma Recruitment 2024 भर्ती के संबंध मे दिशा-निर्देश :-.मात्र आवेदन करने पर ही किसी का चयन सुनिश्चित नहीं होगा। अंतिम चयन सूची जारी करने के पूर्व मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी, इसमें सही पाये जाने पर ही उनके चयन हेतु अग्रिम कार्यवाही की जावेगी । 22.संविदा मानदेय :- संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय व अन्य राशि प्रावधानित आर.ओ.पी. अनुसार देय होगा, इसके अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार का भत्ता / सुविधा देय नहीं होगा । उपरोक्त संविदा अवधि 31 मार्च 2025 (भारत सरकार द्वारा आगामी वर्ष 2024-25 की आर. ओ. पी. में प्राप्त अनुमोदन की प्रत्याशा में) तक के लिये होगी कार्य मूल्यांकन संतोषजनक होने की स्थिति में उक्त अवधि की वृद्धि की जा सकती है। नियमित भर्ती किये जाने पर संविदा पद स्वतः निरस्त हो जायेंगे । चयनित अभ्यर्थी को कार्य में उपस्थित होने के पश्चात् किसी भी समय नोटिस देकर संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकती है। इसी प्रकार उक्त अभ्यर्थी को त्याग पत्र देने के पूर्व एक माह पहले सूचना देना होगा अन्यथा उनके द्वारा एक माह का वेतन जमा किया जाएगा। विशेष आरक्षण अर्हता रखने वाले (निःशक्तजन / भूतपूर्व सैनिक) अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी उससे संबंधित दस्तावेज संलग्न किये जाने होंगे। अन्यथा ऐसे अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में प्रमाण पत्र संलग्न ना होने की स्थिति में संबंधित प्रवर्ग के सामान्य श्रेणी में सम्मिलित किया जावेगा। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अभ्यार्थियों सक्षम अधिकारी से जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।दस्तावेज सत्यापन तथा लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा / साक्षात्कार के समय निम्न दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य है :-
  1. दसवीं एवं बारहवीं की अंकसूची
  2. शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची (सभी वर्षों का) 3. तकनीकी योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र 4. अनुभव एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र 5. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन 6. संबधित कौंसिल का पंजीयन प्रमाण पत्र
  3. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र
  4. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र
  5. विकलांग प्रमाण पत्र
  6. भूतपूर्व सैनिक / स्वतंत्रता संग्राम सेनानी से संबंधित प्रमाण पत्र
  7. अनुभव प्रमाण पत्र / अनापत्ति प्रमाण पत्र ( केवल शासकीय संस्था / उपक्रम / निगम मण्डल का नियोक्ता द्वारा प्रदाय अनुभव प्रमाण पत्र मान्य होगा, न्यूनमत एक वर्ष या अधिक अवधि का अनुभाव मान्य होगा।
  8. वैध मूल पहचान पत्र (आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर आई.डी. / ड्राईविंग लायसेंस एवं अन्य वैध पहचान पत्र)
  9. 01 पासपोर्ट साईज फोटो
Share Post with

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top