विशेष शिक्षकों की भर्ती हेतु आवेदन | Special Educator Recruitment DMF Sukma

Special Educator Recruitment DMF Sukma : कार्यालय अधीक्षक आवासीय संस्था, कुम्हाररास, सुकमा में खनिज न्यास निधी के तहत् विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आवासीय संस्था ” आकार ” का संचालन किया गया है, जिसके सुचारू रूप से संचालन हेतु निम्न कर्मचारियों को निश्चित मानदेय में भर्ती किया जाना है।

Special Educator Recruitment  DMF Sukma

 

Special Educator Recruitment DMF Sukma
विभाग का नाम आकार आवासीय संस्था, सुकमा जिला-सुकमा
पद का नाम विशेष शिक्षक एवं कंप्यूटर शिक्षक
पदों की संख्या 04
वेतन Rs- 19490/-
स्थान सुकमा
माध्यम वाक-इन-इंटरव्यू
शैक्षणिक  योग्यता  10th / 12th / आर.सी.आई./ D.ed./ स्नातक/B.E./ B.C.A./ कंप्यूटर साइंस अथवा समकक्ष
प्रारंभ तिथि 23-01-2024
अंतिम तिथि 29-01-2024

पद का विवरण : विशेष शिक्षकों की भर्ती सुकमा  (Special Educator Recruitment Sukma) पद का विवरण इस प्रकार है अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

 

Special Educator Recruitment DMF Sukma
पद का नाम विवरण 
विशेष शिक्षक श्रवण बाधित (Primary ) 01
विशेष शिक्षक श्रवण बाधित (Middle)01
विशेष शिक्षक मानसिक विमंदित (Primary)01
विशेष कंप्यूटर शिक्षक01

आवेदन शुल्क : विशेष शिक्षकों की भर्ती सुकमा  (Special Educator Recruitment DMF Sukma) पद हेतु आवेदन शुल्क कि आवश्यकता नहीं  है अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

Special Educator Recruitment DMF Sukma
वर्ग शुल्क 
सामान्य  (General )
अल्प पिछड़ा वर्ग (OBC)
अनु, जनजाति (ST) /अनु.जाति(SC)
महिला 

आयु सीमा : विशेष शिक्षकों की भर्ती सुकमा  (Special Educator Recruitment DMF Sukma) पद हेतु अभ्यर्थी की आयु 01-01-2024  की स्थिति मे न्यूनतम 21 से 35 वर्ष व 05 वर्ष की छुट होनी चाहिए  कृपया इसका अवलोकन करे

 

आवश्यक लिंक : विशेष शिक्षकों की भर्ती सुकमा  (Special Educator Recruitment DMF Sukma) पद हेतु विभाग की आवश्यक लिंक कुछ इस प्रकार है  अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

Special Educator Recruitment DMF Sukma
Official notification linkClick Here
Official website Click Here
Whats app group join link Click Here

 

आवश्यक  दस्तावेज  :

विशेष शिक्षक श्रवण बाधित (प्राथमिक) : 12 वीं उत्तीर्ण एवं आर.सी.आई नार्क्स के अनुसार तथा भारतीय पुनर्वास परिषद् नई दिल्ली में पंजीकृत संस्थान से श्रवण बाधित की शिक्षा में स्पेशल डी.एड एवं आर.सी.आई से पंजीकृत होना चाहिए।

विशेष शिक्षक श्रवण बाधित (माध्यमिक) : स्नातक उत्तीर्ण, आर.सी.आई, नार्क्स के अनुसार तथा भारतीय पुनर्वास परिषद् नई दिल्ली में पंजीकृत संस्थान से श्रवण बाधित की शिक्षा में स्पेशल बी.एड एवं आर.सी.आई से पंजीकृत होना चाहिए।

12 वीं उत्तीर्ण आर.सी.आई नार्क्स के अनुसार तथा भारतीय पुनर्वास परिषद् नई दिल्ली में पंजीकृत संस्थान से मानसिक विमंदित की शिक्षा में स्पेशल डी.एड. एवं आर.सी.आई से पंजीकृत होना चाहिए।

विशेष शिक्षक मानसिक विमंदित (प्राथमिक)

विशेष कम्प्युटर शिक्षक : बी.ई/बी.सी.ए. कम्प्युटर साइंस उत्तीर्ण (विशेष/सामान्य बी.एड़ को प्राथमिकता)

उपरोक्त समस्त पदो के लिए अन्य सेवा शर्ते निम्नानुसार है :-

1. शैक्षणिक योग्यता शासकीय मान्यता प्राप्त संस्था से होने पर ही मान्य किया जावेगा।

2. अभ्यार्थियों को रिक्त पदो के अनुसार दिये गये शैक्षणिक योग्यता एवं आर्हतायें विज्ञापन के तिथि के पूर्व होना चाहिए।

3. सभी पदो के चयन हेतु छत्तीसगढ राज्य के मुल निवासी होनी चाहिए मुल निवासी होने का

प्रमाण पत्र संलग्न करें। 4. अभ्यार्थी की आयु 01.01.2024 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।

5. आवेदक को जन्मतिथि के प्रमाण के लिए 10 वीं परीक्षा प्रमाण पत्र/अंक सूची देना अनिवार्य होगा।

6. रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।

7. आवेदक द्वारा आवेदन कार्यालय द्वारा जारी निर्धारित प्रारूप में ही जमा करें। आवेदन के साथ प्रमाण पत्रो की स्वयं द्वारा सत्यापित प्रतिलिपि संलग्न करें।

Leave a Comment