Site icon sidhibharti

Updates supreme court decision on neet ug today 2024| NEET पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश, 1563 स्टूडेंट्स को फिर से देनी होगी परीक्षा

Updates supreme court decision on neet ug today 2024

Updates supreme court decision on neet ug today 2024 : हाल ही मे नीट (NEET) के रिजल्ट आने के बाद याचिकर्ताओ द्वारा दाखिल आपत्तियों पर सुप्रीमकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया जिसके तहत ग्रेस मार्क्स पाने वाले छात्रों जिनकी संख्या 1563 है उन्हे फिर से परीक्षा देने का अवसर मिलेगा । साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह साफ किया है वो काउंसलिंग पर किसी भी प्रकार से रोक नहीं लगाएंगे सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए 2 हफ्ते मे जवाब मांगा है साथ ही सुनवाई की नई तारीख 8 जुलाई को दी है आपको बात दे के 2 जजों की बेंच जिसमे जस्टिस विक्रम नाथ तथा जस्टिस संदीप मेहता इस पूरे मामले मे सुनावाई कर रहे है ।
साथ ही NTA ने स्पष्ट किया की छात्रों का दर दूर करने के लिए ये अहम फैसले लिए जा रहे है । नीट यूजी 2024 की परीक्षा मे जिन छात्रों को ग्रेस मार्क मिले है उन्हे फिर से परीक्षा मे सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा । साथ ही यह भी स्पष्ट किया की परीक्षा के उपरांत रिजल्ट 23 जून
को जारी किए जाएंगे इसके उपरांत ही काउंसलिंग की प्रक्रिया आरंभ होगी।

                                                                  Updates supreme court decision on neet ug today 2024

सुप्रीम कोर्ट मे दायर नीट यूजी परीक्षा को लेकर दायर अन्य याचिका मे नीट यूजी 2024 के रिजल्टों को वापस लेकर फिर से परीक्षा आयोजित करने की मांग रखी गई थी याचिककर्ताओ का तर्क है की ग्रेस मार्क्स देने मे मनमानी की गई है और आरोप लगाते हुए कहा की 720 मे से 718 तथा 719 अंक जो की छात्रों द्वारा प्राप्त है वो असंभव है ।

 

 

  यह भी पढे :

 

 

Exit mobile version