sidhibharti

Recruitment in Aamcho Bastar 2024 |आमचो बस्तर हेरिटेज सोसाइटी ( बस्तर एकेडमी ऑफ डांस, आर्ट एंड लिटरेचर ) मे विभिन्न पदों पर चल-साक्षात्कार

Recruitment in Aamcho Bastar 2024 :आमचो बस्तर हेरीटेज सोसायटी, बादल आसना, जिला- बस्तर छ0ग0 सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1973 (क्र044 सन् 1973 ) के अधीन एक रजिस्ट्रीकृत सोसायटी है, जिसका रजिस्ट्रेशन क्र. 122202299762, दिनांक 29/01/2022 है। आमचो बस्तर हेरीटेज सोसायटी के रजिस्ट्रेशन के समय बनाये गये उद्देश्यों एवं नियमावली को पूरा करने, एवं सोसायटी अंतर्गत संस्था बस्तर एकेडमी ऑफ डांस आर्ट एण्ड लिटरेचर (बादल) आसना के अनियमित एवं अस्थाई पदों पर सेवा प्रदाय करने हेतु इस विज्ञापन के माध्यम से “वॉक इन इंटरव्यू” का आयोजन किया जा रहा है।
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार कार्यालय आमचो बस्तर हेरीटेज सोसायटी, बादल आसना, जिला – बस्तर में दिनांक 08/06/2024 से 14/06/2024 तक सुबह 10:30 से शाम 05:00 बजे तक निर्धारित आवेदन शुल्क राशि रूपए 100 /- जमा कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात तथा स्पीड पोस्ट / रजिस्ट्रर्ड डाक / साधारण पोस्ट या अन्य किसी माध्यम से आवेदन पत्र देय नहीं होगा ।
आमचो बस्तर हेरीटेज सोसायटी एवं अंतर्गत बादल संस्था में पदों तथा वॉक इन इंटरव्यू (साक्षात्कार)

Recruitment in Aamcho Bastar 2024
विभाग का नाम  आमचो बस्तर हेरीटेज सोसायटी, बादल आसना (छ.ग.)
पद का नाम  अतिथि शिक्षक विभिन्न संकाय आवासीय प्रभारी एवं भृत्य 
पदों की संख्या  11 
वेतन   Rs
स्थान  bastar
माध्यम  वॉक इन इंटरव्यू (साक्षात्कार)
शैक्षणिक  योग्यता  कृपया पूर्ण पेज का अवलोकन करे
प्रारंभ तिथि  07-06-2024
अंतिम तिथि  14-06-2024

Recruitment in Aamcho Bastar 2024 पद का विवरण इस प्रकार है अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

 

Recruitment in Aamcho Bastar 2024
पद का नाम  विवरण 
Recruitment in Aamcho Bastar 2024

आवेदन शुल्क : Recruitment in Aamcho Bastar 2024  पद हेतु आवेदन शुल्क कि आवश्यकता  है अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

Recruitment in Aamcho Bastar 2024 – Fees Detail
वर्ग  शुल्क 
सामान्य  (General ) 100
अल्प पिछड़ा वर्ग (OBC) 100
अनु, जनजाति (ST) /अनु.जाति(SC) 100
महिला  100

आयु सीमा : Recruitment in Aamcho Bastar 2024 आवेदक की आयु दिनांक 01/01/2024 की गणना के अनुसार 21 वर्ष से कम तथा 70 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

आवश्यक लिंक  :Recruitment in Aamcho Bastar 2024  पद हेतु विभाग की आवश्यक लिंक कुछ इस प्रकार है ,अभ्यर्थी कृपया इसका अवलोकन करे

Recruitment in Aamcho Bastar 2024
Official notification link Click Here
Official website  Click Here
Whats app group join link  Click Here
Download Form  Here Click Here
Other Useful Vacancy Click Here

Recruitment in Aamcho Bastar 2024 भर्ती के संबंध मे दिशा-निर्देश :-

सेवा नियम, शर्ते एवं चयन प्रक्रिया :-

  1. आमचो बस्तर हेरीटेज सोसायटी एवं सोसायटी के अंतर्गत बादल संस्था के सभी पद अनियमित एवं पूर्णतः अस्थाई पद होगें तथा किसी भी स्थिति में आवेदक उपरोक्त पदों पर नियमितीकरण हेतु दावा नहीं कर सकेगा। 2. सभी पद अनियमित, अस्थाई एवं परिवर्तनशील है तथा उम्मीदवार को दैनिक मानदेय पर सेवा हेतु चयन किया जावेगा।
  2. आवेदक को छ०ग० का मूल निवासी होना अनिवार्य है। उपरोक्त सभी पद में समान अंक होने की स्थिति में बस्तर संभाग के अभ्यार्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी ।
  3. आवेदक की आयु दिनांक 01/01/2024 की गणना के अनुसार 21 वर्ष से कम तथा 70 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
  4. आवेदक भारत सरकार द्वारा छ०ग० राज्य के लिए घोषित अनुसूचित जाति व जनजाति एवं छ०ग० शासन द्वारा घोषित अन्य पिछड़े वर्ग का होने का दावा करता है तो सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारक होना चाहिए ।
  5. आमचो बस्तर हेरीटेज सोसायटी एवं सोसायटी के अंतर्गत बादल संस्था के पद के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं न्यूनतम है और इन योग्याताओं के होने से ही अभ्यार्थी साक्षात्कार हेतु बुलाए जाने के हकदार होंगे।
  6. आवेदक को आवेदन के साथ आयु संबंधित प्रमाण पत्र, छ0ग0 के मूल निवासी संबंधित दस्तावेज, विज्ञापित पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक अर्हता से संबंधित समस्त प्रमाण-पत्र / दस्तावेज, स्व प्रमाणित प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
  7. आमचो बस्तर हेरीटेज सोसायटी के आवश्यकतानुसार सभी पद अनियमित, अस्थाई एवं परिवर्तनशील है तथा सोसायटी द्वारा किसी भी पद को समाप्त किया जा सकता है। पद समाप्त होने पर पद समाप्ति की सूचना एवं एक माह की सेवा लेकर, उम्मीदवार की सेवा समाप्त किया जा सकता है।
  8. विज्ञापन में दिये गए सभी पद पूर्णतः मानदेय आधारित होगा एवं किसी प्रकार के अन्य भत्तों की पात्रता नहीं होगी।

      अन्य शर्ते :-

  1. चयनित उम्मीदवार को चरित्र सत्यापन प्रमाण-पत्र एवं मेडिकल फिटनेस प्रमाण-पत्र नियुक्ति दिनांक को एक माह के अन्दर प्रस्तुत करना होगा।
  2. आवेदक को निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा ।
  3. यदि आवेदक एक पद से अधिक पदों पर आवेदन करने का इच्छुक है तो प्रत्येक पदों के लिए पृथक-पृथक आवेदन संस्थावार करना अनिवार्य होगा तथा प्रत्येक आवेदन हेतु निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा।
  4. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में आमचो बस्तर हेरीटेज सोसायटी के साधारण सभा का निर्णय अंतिम मान्य होगा

 

 

 

Exit mobile version